उत्तराखंडदेहरादून

जिला पंचायत ‘सरकार’ को डीएम सविन बंसल ने दिलाई शपथ, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व 22 सदस्यों ने ली शपथ

जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह को जिलाधिकारी सविन बंसल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने 22 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

शुक्रवार को गढ़ी कैंट नींबूवाला स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में जिलाधिकारी सविन बंसल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखविंदर कौर एवं उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

अध्यक्ष ने कहा जिले में किसान, जरूरतमंदों के विकास से जुड़ी योजनाओं को गति मिल सके। इसको लेकर संकल्पबद्ध हैं। इसके साथ ही कुछ नया करने का प्रयास किया जाएगा। जिले में विकास की गंगा बहाने के लिए शीर्ष नेताओं का मार्ग दर्शन लिया जाएगा।

उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा आमजन के विकास कार्यों पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से समय-समय पर सहयोग की अपेक्षा रहेगी। नई सरकार के मार्ग दर्शन के लिए शीर्ष नेतृत्व का साथ होना जरूरी है।

शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker