उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

नशे में धुत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कार से बाइक सवारों को कुचला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलणी के पास कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे को भी काफी चोटें आई हैं। सीएमओ नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था और हादसे के बाद वहां से फरार हो गया।

पुलिस ने आऱोपी सीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया ये भी जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था। घटना के वक्त गाड़ी में अधिकारी की पत्नी और बेटी भी थी।

शनिवार दो अगस्त को साढ़े तीन बजे के करीब तिलणी के पास हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी, तभी कार ने तिलणी में विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति के भी चोटें आई हैं।

कार, बाइक को रगड़ते हुए काफी दूर लाई, जिससे कार में आग भी लग गई थी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर कोतवाली लेकर गई। इसके बाद जिला हॉस्पिटल में आरोपी अधिकारी का मेडिकल कराया गया। पुलिस ने आरोपी सीएमओ के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker