उत्तराखंडरामनगर

रामनगर में पेड़ से टकराई कार, बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत

रामनगर के बैलपड़ाव में पेड़ से टकराई कार, बैंक कर्मी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बैंक कर्मी की मौत के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। बैंक कर्मी की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई थी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और बैंक कर्मी की जान चली गई।

सूचना के अनुसार, बैंक कर्मी का नाम जितेंद्र कुमार (उम्र 31 वर्ष) था। जो रामनगर के जोगीपुरा का रहने वाला था और रुद्रपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत था। बुधवार की रात वो अपनी कार से रुद्रपुर से रामनगर स्थित अपने घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी कार बैलपड़ाव क्षेत्र में आईआरबी कैंप के पास पहुंची। तभी कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें बैंककर्मी जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं उनकी कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची।

जितेंद्र कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे जिनकी हाल में ही सगाई हुई थी और अब 2 महीने बाद जितेंद्र की शादी होनी थी लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था । जितेंद्र की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker