
उत्तराखंड में रोजगार के अवसरों को एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल विकसित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 कार्यक्रम में रोजगार प्रयाग पोर्टल का शुभारंभ किया
सरकारी विभागों में पिछले 15 दिनों में 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया है। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार उपलब्ध कराना चाहती है। उत्तराखंड में स्पोर्ट्स कल्चर को भी प्रमोट किया जा रहा है। साथ ही सरकारी नौकरी में खेल कोटा दिए जाने को लेकर काम किया जा रहा है। युवा महोत्सव में जो बच्चे शामिल हुए हैं। उनमें काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में सरकार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। लिहाजा, भविष्य में उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी होगा।
देश और राज्य का भविष्य युवाओं की शक्ति पर निर्भर है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की युवा शक्ति को रोजगार के सुअवसर मुहैया कराने में युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे।