उत्तराखंड : ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास गुरुवार सुबह एक दीवार गिर गई। मलबे में दो साधु दब गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने एक साधु को निकाल लिया, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी। कुछ देर बाद एसडीआरएफ ने दूसरे साधु का शव बरामद कर लिया है।
भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेशभर से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना ऋषिकेश में सामने आई है। यहां दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि, दूसरे का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
DREAM 11 में चमोली के सुरजीत नेगी की चमकी किस्मत, जीते डेढ़ करोड़
घटनास्थल से निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि दो व्यक्ति दबे थे, जिनमे से एक घायल को रेस्क्यू कर दिया गया है। एसडीआरएफ द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान लापता व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया गया है।
मृतक का नाम गजानन है जिनकी आयु 84 वर्ष के आसपास थी। वो राजस्थान के रहने वाले थे।