उत्तराखंडहरिद्वार

Kanwar Yatra 2023 : CM योगी को पीएम बनाने की कामना लेकर हरिद्वार पहुंची बुल्डोजर कांवड़

देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों शिवभक्ति में रंगी है। बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जिसके कारण हरिद्वार में कावड़ यात्रा की धूम है। चारों तरफ बोल बम और हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। कांवड़ यात्रा में तरह-तरह के कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उनकी आकर्षक कांवड़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. ऐसा ही एक कांवड़िया अपने लिए नहीं बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत की कामना लेकर हरिद्वार पहुंचा है।

विकासनगर : यहां पत्थर की चपेट में आया यूटिलिटी वाहन.. 3 लोगों की दर्दनाक मौत

दुपहिया और चौपहिया वाहनों की भारी भीड़ के बीच पहली बार उत्तर प्रदेश से बुल्डोजर कांवड़ हरिद्वार पहुंची है। आकर्षण का केंद्र बनी बुल्डोजर कांवड़ को मेरठ का कश्यप परिवार देश भर में बुल्डोजर बाबा के नाम से मशहूर हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की कामना लिए हरिद्वार लेकर पहुंचा है।

बुल्डोजर से गंगा जल ले जाकर यह परिवार सकोती शुगर मिल स्थित शिवालय पर जलाभिषेक करेगा। साल 2024 में योगी प्रधानमंत्री बनते हैं तो परिवार अगले सावन में बुल्डोजर के साथ दो जेसीबी लेकर कांवड़ मेले में आएगा। कांवड़ मेले में डाक कांवड़ के रूप में बाइक, कार, लोडर, ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक जैसे बड़े वाहन हर साल लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। लेकिन पहली बार मेरठ के सकौती टांडा निवासी एक शिवभक्त परिवार बुल्डोजर कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचा। अन्य वाहनों की तरह बुल्डोजर को कांवड़ के रूप में सजाया गया और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker