उत्तराखंडदेहरादून

विकासनगर : यहां पत्थर की चपेट में आया यूटिलिटी वाहन.. 3 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में कई जिले में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम पत्थर आ गिरा। इस दौरान पत्थर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है।

मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली की कोटी रोड (तुनिया के समीप) थाना कालसी पर एक वाहन सख्या यूके 07 सीए- O397 यूटिलिटी पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरने से उसकी चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उत्तराखंड : सड़कें बनीं तालाब, खुद प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी

वाहन गांव कोटा डीमऊ से टमाटर तथा सवारियाँ लेकर सब्जी मंडी विकासनगर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के दौरान 03 व्यक्तियों कल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी कोठा तारली तहसील कालसी उम्र 60 वर्ष, राधा देवी पत्नी मुकेश निवासी कोटा डिमोऊ थाना कालसी 35 वर्ष व किशन सिंह पुत्र हरिया निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 50 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई तथा 03 व्यक्ति चालक गजेंद्र सिंह पुत्र कृपाराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी 45 वर्ष, मुकेश पुत्र माधवराम निवासी कोटा डिमऊ थाना कालसी उम्र 45 वर्ष व संतराम चौहान पुत्र सुनो सिंह निवासी कोटा डीमऊ थाना कालसी 60 वर्ष घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी विकासनगर भिजवा दिया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker