उत्तराखंडहरिद्वार

उत्तराखंड : 4 साल के मासूम को बचाने के लिए, नहर में कूदी मां

हरिद्वार जिले के बहादराबाद में पथरी रौ पुल के आसपास वन गुर्जर से दुखद खबर सामने आई है, यह घटना रविवार देर शाम की है। दरअसल उस वक्त यहां की एक महिला गंग नहर के किनारे कपड़े धो रही थी, साथ में उसका 4 साल का बेटा भी था। 4 साल का बेटा खेलते हुए नहर में गिर गया, यह देखकर महिला ने अपने होश खो दिया और वह भी नहर में कूद गई। महिला चिल्लाने लगी जिससे वहां लोग जमा हो गए लेकिन इससे पहले के लोग कुछ कर पाते, महिला और उसका बेटा दोनों बहकर लापता हो गए।

उत्तराखंड : रानीखेत में बवाल, तीन बच्चों की मां को भगा ले गया नाई

जानकारी के मुताबिक बहादराबाद में पथरी रौ पुल के पास कई वन गुर्जर परिवार रहते हैं। रविवार देर शाम एक परिवार की महिला कपड़े धोने के लिए गंगनहर घाट पर गई थी। महिला के साथ उसका चार साल का बेटा भी घाट पर गया था। महिला अपने कपड़े धोने लगी।

इस दौरान बच्चा खेलते-खेलते अचानक नदी में जा गिरा। बच्चा को डूबता देख महिला घबरा गई। पहले तो महिला ने शोर मचाया जैसे ही कोई मदद के लिए आता महिला ने नदी में बच्चे को बचाने की कोशिश में नदी में छलांग लगा ली।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस की टीम और जल पुलिस के गोताखोर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मां बेटे को तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। थाना प्रभारी के मुताबिक महिला खातून का शव आसफनगर झाल से बरामद हो गया है वही बच्चे का अभी पता नहीं चल पाया है जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker