RBI : दो हजार के नोट चलन से बाहर होंगे, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे
2000 रुपये के नोट अब नहीं चलेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर रिलीज कर ये साफ किया है कि वह 2000 रुपये के नोट वापस लेगी। लेकिन, आरबीआई की ओर से यह भी कहा गया है कि इससे आम लोगों को परेशानी होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आरबीआई ने क्लीन नोट शिकायत के तहत ये फैसला लिया है। आरबीआई वर्ष 2018-19 से 2000 के नोट की छपाई बंद कर चुका है।
देहरादून : सगाई के अगले दिन ही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत
ऐसे में अब नए नोट नहीं छपेंगे और जिनके पास दो हजार रुपये के नोट हैं, वे 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक में जाकर अपना नोट बदल सकते हैं। बार-बार नोट इमेज सेंटर सरकार की विफलता का कारण है। दो हजार रुपये के नोट बाजार में दिखने से पहले ग्रेविटास से विचार करना चाहिए था। इसके दूरगामी परिणाम भी देखने चाहिए। जनता इस तरह बार-बार आर्थिक बदहाली ठीक नहीं है। इस तरह का फैसला लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरानी पेंशन बहाली पर फैसला लेकर देश के 85 लाख कार्मिकों को राहत प्रदान करेंगे तो बेहतर होगा।