उत्तराखंड

आगामी नववर्ष, क्रिसमस तथा विंटर कार्निवाल के दृष्टिगत दून पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी

हुडदंगियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वालों को दून पुलिस का कडा संदेश, यातायात नियमों का उल्लंघन/हुड़दंग करने वालों को नहीं बक्शा जाएगा, उनके विरूद्ध की जायेगी कडी कार्यवाही

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस ने चलाया अभियान

256 व्यक्तियों के विरूद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की भेजी गयी रिपोर्ट

विगत 01 सप्ताह में जनपद में प्रचलित अभियान के अंतर्गत 227 वाहनों को किया सीज , 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 820 व्यक्तियों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही

देहरादून। जनपद में ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत माह अक्टूबर 2024 से अब तक 1115 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर उनके 1115 वाहनों को सीज़ किया गया है।

 

आगामी क्रिसमस त्यौहार, विंटर कार्निवाल तथा नव वर्ष के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीननस्थों को शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालो तथा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाते हुए कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। जिसके अनुपालन में विगत 01 सप्ताह में दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाते हुए यातायात के नियमो का उल्लंघन व बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट,ओवर स्पीट, रैश ड्राइविंग ड्रंकन ड्राइविंग करने वालोें के विरूद्ध व्यापक चैकिंग अभियान चलाते हुए चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही नाबालिक व युवाओं द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उनके परिजनों को फोन के द्वारा सूचित कर नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई।

दून पुलिस के अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:

(1) 185 एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत: 172 वाहन सीज
(2) एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत: 227 वाहन सीज
(3) एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत मां0 न्यायालय के कुल 820 चालान माननीय न्यायालय
(4) 81 पुलिस एक्ट-130 चालान पर 65000 रुपये संयोजन शुल्क
(5) फोन द्वारा परिजनों को सूचित कर चालान की कार्यवाही-178
(6) ओवरलोडिंग-100 चालान
(7) ड्रोन द्वारा किये गये चालानो की संख्या: 134
(8) क्रेन द्वारा टो किये गये वाहनों की सख्ंया: 204
(9) लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु की गयी कार्यवाही: 256
(10) नो पार्किंग में खडे वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही: 167

ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत माह अक्टूबर 2024 से अब तक 1115 व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर उनके 1115 वाहनों को सीज़ किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker