उधम सिंह नगर जिले में एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। रुद्रपुर में आंगनबाड़ी केंद्र गंगोली में बच्चों को वितरित करने के लिये आयी दवाईयां फंगस लगी हुई मिली है। सूचना मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया। इधर मामले का संज्ञान आते ही अधिकारियों ने आनन-फानन में शीघ्र ही केंद्रों में आयी दवाओं के वितरण में रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि उक्त दवायें आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन पूर्व ही पहुंची है। जिसमें दवा में फंगस व पट्टियों में गंदगी लगी है। इधर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
शराब के नशे में कातिल बना दोस्त, दोस्त को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारा…
दरअसल रुद्रपुर विकास खंड के गंगोली आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थी दवा लेने केंद्र में पहुंचा था। जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ने बॉक्स खोल कर दवा निकाली तो दवा में फंगस लगा हुआ था। प्राथमिक उपचार के लिए दी गई पट्टी पूरी तरह गंदी थी। साथ ही छोटे बच्चों के लिए लिक्विड फॉम में पेरासिटामोल लीकेज पाई गई। जिसके बाद लाभार्थी द्वारा इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई। वहीं केंद्र की संचालिका ने बताया की दवाओं की खेप कल ही उनके पास पहुंची है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया की केंद्र में दवाओं की खराब की सूचना मिली है। सभी केंद्रों को दवा चेक करने के निर्देश दिए गए है।खराब दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी गई है।