पहाड़ों की रानी मसूरी मे एमपीजी कॉलेज पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस ने एक 25 साल की युवती को कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वही मसूरी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 25 वर्ष की मसूरी निवासी नेहा को मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां पर उपचार के दौरान युवती ने दम तोड दिया।
उत्तराखंड : स्कूल में कक्षा तीन के छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
जानकारी के मुताबिक घायल युवती का नाम नेहा है, जो मसूरी ही रहने वाली है। नेहा की गंभीर हालत को देखते हुए मसूरी उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर कॉलेज के बाहर छात्र-छात्राएं अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए नारेबाजी कर रहे थे, तभी देहरादून से आई रोडवेज बस, जो नेहा को उतारने के रुकी थी, लेकिन जैसे ही नेहा नीचे तभी ड्राइवर ने बस चला दी और नेहा पिछले टायर की चपेट में आ गई।
वहीं, मौके पर मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया।
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चालक और कंडक्टर को अपने कब्जे में लिया. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।