अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकास खंड में बारातियों से भरी कार गहरी खाई में जा गिरी। वहीं इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुमाऊं में दिल दहला देने वाली वारदात, 12वीं के छात्र पर धारदार हथियार से हमला.. जान बचाने को दौड़ता रहा खून से लथपथ छात्र
सुबह करीब साढ़े 9 बजे बरातियों से भरी एक ईको फोर्ड कार यूके18एच 6578 नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी। कार में सात लोग सवार थे। गाड़ी में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बची सिंह उम्र 65 वर्ष, भतीजा समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 वर्ष, दूल्हे की भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह निवासी मटेला बागेश्वर, दूल्हे की दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह डोटियाल गांव ताकुला की मौके पर मौत हो गयी।
वही राहगीरों ने इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव अभियान चलाया। वहीं पुलिस द्वारा इस हादसे में 3 पुरुष और एक महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 2 लोग घायल हो गए।
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था। घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल को ले जाया गया है। वहीं तहसीलदार कुलदीप पांडे ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है।