उत्तराखंड

उत्तराखंड : आज बंद हो जाएगी पर्यटकों के लिए फूलों की घाटी, इस साल 20 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी शीतकाल के लिए आज सोमवार को बंद कर दी जाएगी। इस साल घाटी में 20,827 पर्यटक पहुंचे हैं। यह अब तक घाटी में पहुंचने वाले पर्यटकों का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। इस साल वन विभाग ने 31 लाख से अधिक की कमाई की है।

उत्तराखंड: सहायक लेखाकार के 661 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है

घाटी में जुलाई से अक्तूबर तक 300 से अधिक प्रजाति के फूल खिलते हैं। यहां पोटोटिला, प्रिम्यूला, एनीमोन, एरिसीमा, एमोनाइटम, ब्लू पॉपी, मार्स मेरी गोल्ड, ब्रह्म कमल, फैन कमल जैसे कई फूल खिले रहते हैं।

घाटी में दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु, वनस्पति व जड़ी बूटियों का भंडार है। विभिन्न प्रकार के फूल होने पर यहां तितलियों का भी संसार रहता है। इस घाटी में कस्तूरी मृग, मोनाल, हिमालय का काला भालू, गुलदार, हिम तेंदुआ भी दिखता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker