उत्तराखंडटिहरी

उत्तराखंड : यहां पानी भरने गये युवक की गदेरे में गिरा.. हुई मौत

पर्वतीय अंचलों में दर्दनाक हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी के घनसाली से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां भिलंगना ब्लाक क्षेत्र के चमियाला में एक हादसे में आज युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पानी भरने गदेरे पर गया था (death in fall)।

हादसा आज (शुक्रवार) सुबह लगभग 10 बजे चमियाला के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से श्रीकोट गदेरे से पानी लेने के लिए गया था। इस दौरान पानी लेकर आते समय गदेरे की पगडंडी से बाइक फिसल कर गदेरे में गिर गई। जिससे युवक की मौत हो गई है।

पहाड़ो की रानी मसूरी छावनी परिषद पर बिजली गिरने से पेड़ टूटा.. कार क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि बाइक लगभग आठ 10 फुट नीचे गिरी थी। जिससे युवक की मौके पर ही मौच हो गई। मृतक की पहचान धनवीर पुत्र स्वर्गीय सूरत सिंह निवासी ग्राम बनगांव पट्टी कैमर तहसील बालगंगा हाल निवासी चमियाला के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में ले लिया है। बेलेश्वर हॉस्पिटल में पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker