IND vs PAK : एशिया कप में भारत वा पाकिस्तान आज 15वीं बार होंगे आमने सामने
एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है।
उत्तराखंड : पहाड़ो की रानी मसूरी में नवजात का कटा हुआ शव मिला
दोनों टीमें लगभग 10 महीने बाद कोई मैच खेल रही हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले साल 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। इसके बावजूद यही दोनों टीमें खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। दुबई के मैदान में यह मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनने की दिशा में एक कदम बढ़ा देगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पहले से ही अंतरिम कोच के रूप में मौजूद हैं। ऐसे में भारतीय टीम को द्रविड़ के साथ अब लक्ष्मण के भी अनुभव का लाभ मिलेगा. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।