उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड : पहाड़ो की रानी मसूरी में नवजात का कटा हुआ शव मिला

उत्तराखंड के मसूरी में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देहरादून-मसूरी मार्ग पर जेपी बैंड के पास नवजात शिशु का कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। नीले रंग की चादर में लिपटे शव के सिर और दोनों हाथ गायब हैं। सामान्यत: ऐसी चादर अस्पतालों में होती है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

उत्तराखंड : 23 साल के युवक ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में असफल होने पर.. की आत्महत्या

मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों में सिर कटे नवजात की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही कोतवाल दिगपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की, इसके बाद पुलिस ने पंचनाम भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

फिलहाल, सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस रास्ते पर आने-जाने वालों को देखा जा रहा है। मगर, बीते दो दिनों से क्षेत्र में घना कोहरा है तो फुटेज भी साफ नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में पुलिस के पास दूसरा रास्ता अस्पतालों में जाकर चेक करने का है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि हाल के दिनों में जिन-जिन अस्पतालों में प्रसव हुए हैं, उनकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही आशाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, इस तरह से किसी बच्चे का शव पहली बार देखा गया है। आमतौर पर किसी वयस्क का इस तरह से शव मिलता है तो इसे हत्या ही माना जाता है। नवजात के बारे में बलि की बात भी समाने आती रहती हैं, लेकिन बलि में सिर काटने की बात सामने आती है। जंगली जानवरों ने भी शव को नहीं खाया है, क्योंकि उसे धारदार हथियार से काटा गया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker