उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, नजदीक खारा श्रोत के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नीलकंठ महादेव के दर्शनों को जा रहे यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस मुनिकी रेती पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास पलट गई जिसमें 34 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक महिला की मौत की खबर आ रही है। हादसे के वक्त बस में 65 लोग सवार बताए जा रहे हैं। घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
यहाँ जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी
बताया जा रहा है कि बस संख्या UP54T8131 उत्तर प्रदेश के बलिया से आ रही थी, जिसमें 60 से 65 लोग सवार थे। उन्होंने हरिद्वार में जल भरा उसके बाद नीलकंठ के लिए रवाना हुए। बस को भद्रकाली होते हुए मुनिकी रेती पार्किंग में आना था। भद्रकाली से आगे अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, और खारा श्रोत के पास बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।
सभी घायलों को 108 सेवा व निजी वाहनो से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश और एम्स भेज गया है। राजकीय अस्पताल में इंदु देवी (50 वर्ष) पत्नी भरत निवासी मजुआ बलिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दुर्घटना में 34 यात्रियों को चोटें आई हैं।