राष्ट्रीय

अजब गजब : 94 साल की भगवानी ने किया भारत का नाम रोशन.. जीता गोल्ड

भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। चाहे उम्रदराज हों या फिर युवा या टीन एजर्स। कई बार हमारे देश के खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करने के साथ ही अपने और अपने परिवार के साथ ही इलाके के लिए भी मिसाल पेश कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही कमाल किया है भारत की 94 वर्षीय महिला भगवानी देवी ने। जानकारी के अनुसार भारत की 94 वर्षीय भगवानी देवी डगर (Bhagwani Devi Dagar) ने फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। यही नहीं उन्होंने शाॅटपुट में भी ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम किया है। उनकी इन उपलब्धियों की चारो ओर चर्चा और तारीफ हो रही है।

उत्तराखंड ब्रकिंग : कांग्रेस को लगे दो झटके… 2 वरिष्ठ प्रवक्ता आप में हो सकते हैं शामिल

भगवानी देवी हरियाणा के खिड़का की रहने वाली हैं। इनकी शादी मलिकपुर के डागर परिवार में हुई थी। आपको बता दें, इनके पोते विकास डागर अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट हैं। भगवानी देवी ने चेन्नई में आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलिट चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। इस चैंपियनशिप में 26 राज्यों के लगभग 3500 खिलाड़ी शामिल हुआ थे। इन्होंने दिल्ली राज्य एथलीट चैंपियनशिप में 100 मीटर डैश, शॉटपुट और जैवलीन थ्रो में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker