चमोली: प्रदेश भर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन हादसों में कई परिवार उजड़ रहे हैं, जबकि कई लोग हादसों में जीवन भर के लिए अपंग हो रहे हैं। ऐसा एक और हादसा बदरीनाथ हाईवे पर हुनमान चट्टी के पास हुआ है।
उत्तराखंड: यहां हुआ एक और दर्दनाक हादसा, चलती कार में गिरी चट्टान, 2 की मौत
बदरीनाथ हाईवे पर हुनमान चट्टी के पास आज मंगलवार सुबह एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर अलकनन्दा नदी में समा गई है। कार सवार दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सवार पुलिस के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे जिनमें बदरीनाथ में तैनात एक पुलिस कर्मी और उनके स्वजन थे। एक अन्य सवार की खोजबीन के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी है।
उत्तराखंड : यहाँ खाई में मिले दो सगे भाइयों के शव, 5 दिन से थे लापता
जानकारी के अनुसार, चार दोस्त स्कॉर्पियो से केदारनाथ के दर्शन कर ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे। गुल्लर के आगे पहुंचकर स्कॉर्पियो बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हो गए। देर रात एसडीआरएफ टीम को चौकी ब्यासी ने सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम रात में ही 50 मीटर गहरी खाई में उतरकर तीन लोगों का रेस्क्यू किया और अस्पताल भेजा। जबकि मृत युवक को शव खाई से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त निशांत (23) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। घायलों में संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी निवासी ग्रेटर नोएडा, वर्षा पुत्री शेर सिंह निवासी दिल्ली, अंकित निवासी गाजियाबाद शामिल हैं।