यह घंटना कोटद्वार के दुगड्डा मार्ग की है, जहां आज शाम 4:00 बजे खोह नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
देहरादून : जाम से मिलेगी मुक्ति..ISBT से रिस्पना पुल तक सड़क का होगा चौड़ीकरण
जानकारी के मुताबिक ईद के दिन बिजनौर क्षेत्र से एक परिवार के 8 सदस्य कार में सवार होकर दुगड्डा घूमने आए थे। तभी परिवार के 6 सदस्य करीब 4:00 बजे दुर्गा मंदिर के पास खोह नदी में नहा रहे थे। तभी तेज बहाव के कारण 6 लोग नदी में डूब गए। लेकिन आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सभी छह लोगों को नदी से बाहर निकाला। जिसमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें नजदीकी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुगड्डा चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने मुताबिक मृतकों की पहचान शिनाख्त नदीम पुत्र अनीश उम्र (42) वर्ष, जेब पुत्र शाहिद उम्र (29) वर्ष, गुड्डू पुत्र शाहिद उम्र (24) वर्ष सभी निवासीगण नियर पुलिस चौकी नगीना, बिजनौर उत्तर प्रदेश व गालिब पुत्र खालिद उम्र (15) वर्ष निवासी शेखी सराय नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वहीं दो नाबालिग नदी के किनारे बैठे हुए थे।