
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के देहरादून आगमन और भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में शुक्रवार को पीओपी की रिहर्सल के चलते यातायात पुलिस की ओर से कई रूट पर यातायात डायवर्ट किया गया है। इसलिए परेशानी से बचने के लिए रूट प्लान को ध्यान में रखकर ही घर से निकलें। आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविन्द शाम चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति के आगमन के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कालोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपैड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआइ बल्लूपुर चौक, आइएमए रोड पर यातायात डायवर्ट और जीरो जोन रहेगा। पासिंग आउट परेड की रिहर्सल के दौरान चलते 10 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ से 12 बजे व शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक यातायात रूट डायवर्ट रहेगा। इसमें देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर व सेलाकुई जाने वाले सभी भारी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट ज्यूडस चौक होते हुए शिमला बाइपास से भेजा जाएगा।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक मौत होने की खबर से दून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) प्रबंधन भी स्तब्ध है। आईएमए में 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड में इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ सीडीएस बिपिन रावत को भी शिरकत करनी थी। भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध में भारतीय सश सेनाओं की जीत के पचास साल पूरे होने (स्वर्णिम विजय वर्ष) के उपलक्ष में आयोजित होने वाली परेड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लेकिन, बुधवार दोपहर सीडीएस जनरल रावत की मौत की खबर आने से सब कुछ जहां का तहां रुक गया।