उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून मैराथन में पहुंचे 700 प्रतिभागी, जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दून मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 700 धावकों ने भाग लिया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई और इसे एकता और ऊर्जावान उत्तराखण्ड का प्रतीक बताया। आठ किमी मैराथन दौड़, पवेलियन ग्राउंड से कनक चौक- एस्ले हॉल- बहल चौक-दिलाराम चौक- ब्रह्मकमल चौक से एनआईवीएच व एनआईवीएच से वापस ब्रह्मकमल चौक , दिलाराम चौक , कनक चौक होते हुए पवेलियन ग्राउंड में समापन हुआ । मैराथन दौड़ में 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आज हम सब एक ऐतिहासिक अवसर के साक्षी हैं। उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के इस गौरवशाली क्षण पर यह दून मैराथन दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक संकल्प, एकता और ऊर्जावान उत्तराखण्ड की प्रतीक है।

जिलाधिकारी ने कहा कि युवा हमारे प्रदेश की शक्ति हैं, हमारी आशा हैं। आपके कदमों की गति में हमारे राज्य का भविष्य निहित है। इस दौड़ के माध्यम से आप ‘स्वस्थ उत्तराखण्ड – सशक्त उत्तराखण्ड’ का संदेश पूरे समाज तक पहुँचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि “खेल भावना, स्वास्थ्य और एकता” के लिए है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker