लोकसभा की पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस बार हैट्रिक बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतर चुकी भाजपा अपनी तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी यहां की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है।
उत्तराखंड में होने वाली भाजपा की प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति को धारदार बनाने पर मंथन किया जाएगा। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी की प्रांतीय कोर कमेटी में 20 सदस्य हैं।
बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय और प्रांतीय नेताओं के प्रवास कार्यक्रम, बूथ स्तर तक केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम, समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर भी मंथन होगा।