उत्तराखंड में आयोजित हुई 18वीं युवरानी महेंद्रकुमारी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देशभर के युवाओं के साथ बुजुर्ग खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया। देहरादून में 18वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा जिले के चरखी दादरी की रहने वाली 106 वर्षीय रमाबाई ने सौ,दौ सौ मीटर की अलग-अलग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने शॉटपुट में भी हाथ आजमाया।
उत्तराखंड : रेलवे ट्रैक पर रील बनाना पड़ा भारी… दो किशोर की मौत
मंगलवार को प्रतियोगिता के समापन मौके पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह शामिल होंगे। आज इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण का केंद्र हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली 106 वर्षीय रमाबाई रही। उन्होंने सौ,दौ सौ मीटर की अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने शॉटपुट में भी भाग लेकर दर्शकों को हैरान कर दिया।
रामबाई ने कहा, मैं चूरमा और दही खाती हूं। दूध भी पीती हूं। उनकी पोती शर्मिला सांगवान ने बताया, वे उन खिलाड़ियों के परिवार से आते हैं जिन्होंने पहले कईं पुरस्कार जीते हैं। कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं जो अपने आहार में दूध से बने उत्पादों को भरपूर मात्रा में शामिल करती हैं।