उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश : 5 दिन से लापता रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या, पूर्व राज्यमंत्री के बेटे समेत 3 गिरफ्तार

Ankita Bhandari Missing Case

विगत 5 दिनों से गुमशुदा चल रही अंकिता भंडारी मामले मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने मामले में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे रिजार्ट मालिक पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। पुलिस और एसडीआरएफ जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही है।

Road Safety World Series 2022 : सचिन के चौके छक्कों पर झूमा देहरादून, इंडिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड को 40 रनों से धोया

जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी रिजॉर्ट में काम करती थी। जहां 18 सितंबर को उसका पुलकित आर्य के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी पुलकित ने अपने साथियों को बताया कि अंकिता को ऋषिकेश ले चलते है। जिसके बाद तीनों अलग अलग गाड़ियों से ऋषिकेश के लिए निकले।

इसी बीच रास्ते में तीनों ने शराब पी ली। जिसके बाद पुलकित और अंकिता के बीच फिर से झगड़ा होने लगा। इसी बीच आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने अंकिता को धक्का देकर नहर में फेंक दिया। थोड़ी देर अंकिता चिल्लाती रही लेकिन उसके बाद वह डूब गई। आरोपियों का कहना है कि अंकिता हमारी बातें अपने दोस्तों के बीच रखकर मजाक बनाती थी।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की पहचान रिजॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भाष्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के रूप में हुई है। इनके खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल अंकिता के शव की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker